सावन में माह में काल सर्प दोष मुक्ति के लिए करें ये उपाय

सावन में माह में काल सर्प दोष मुक्ति के लिए करें ये उपाय

जिसकी कुंडली में काल सर्प दोष होता है उसका जीवन संघर्षों से भरा हुआ रहता है। ऐसे लोगों को हर काम में देरी होती है या कभी सफल नहीं हो पते हैं। ऐसे लोग व्यापार में भी संघर्ष करते हैं और थोड़ी सी सफलता के लिए बहुत ज़्यादा मेहनत करते हैं। इनको सपने भी बहुत डरावने आते हैं और नींद भी सही नहीं आती हैं। 

  1. काल सर्प दोष की मुक्ति के लिए अपने बैडरूम में मोर का पंख लगाए और एक पंख अपने तकिया के नीचे रख कर सोएं। 
  2. चांदी के नाग को बहते जल में विसर्जित करें। 
  3. इस दोष की मुक्ति के लिए पूजा भी बहुत कारगर है या अभिमंत्रित श्री भैरव अंगूठी धारण करें तो इस दोष से मुक्ति मिलती है।

इससे सम्बंधित वीडियो यहाँ देखें :