Ravi Om Joshi

ज्‍योतिष को भारत में बड़ी रुढीवादी अंदाज में प्रस्‍तुत किया जाता है इसलिए फैशन को फॉलो करने वाला इंडियन यूथ कहीं न कहीं ज्‍योतिष से अपने आपको दूर कर रहा है। इस ब्‍लॉग में ज्‍योतिष को लाइफ स्‍टाइल से जोड़ कर प्रस्‍तुत किया गया है जिससे सभी लोग इससे खुद को जोड़ सके।

वेदिक ज्‍योतिष, अंक शास्‍त्र, वास्‍तु शास्‍त्र और पश्चिमी ज्‍योतिष के प्रति आकर्षण ने मुझे मजबूर किया कि मैं ज्‍योतिष की एक एक बारीकी को समझूं। लगभग 6 से 7 साल इन विषयों के अध्‍ययन के बाद इसे आकर्षक कंटेट के रूप में आप तक पहुंचाने की जिम्‍मेदारी मैंने ली और मेरी इस ब्‍लॉग के माध्‍यम से ये कोशिश रहेगी कि आप तक ज्‍यादा से ज्‍यादा जानकारी पहुचाई जाए।