धनवान बनने के रामबाण ज्योतिषीय उपाय

धनवान बनने के रामबाण ज्योतिषीय उपाय

धन सभी को चाहिए लेकिन ये मिलता केवल उसको है जिसके व्यक्तित्व में धन को आकर्षित करने के क्षमता होती है या जो इसके लिए उपाय करते हैं। ये उपाय हैं 

  1. पूजा स्थान पर माता लक्ष्मी का ऐसा चित्र लगाएं जिनके हाथों से धन की वर्षा हो रही हो। 
  2. भोजन सदैव पूर्व या उत्तर की ओर मुख करके करें। 
  3. दीपक जब भी जलाएं तो उसकी बाती उत्तर की ओर रखें। 
  4. घर की तिजोरी में तांबे, पीतल या चांदी के सिक्के पर्याप्त मात्रा में रखें।
  5. सोने से पहले 10 मिनट के लिए माँ लक्ष्मी का ध्यान करें और फिर किसी से बिना कुछ बोले सो जाएँ। 

इन उपायों से बहुत जल्द ही माँ लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आप अकूत धन सम्पदा के मालिक बनेंगे।

इससे सम्बंधित वीडियो यहाँ देखें और शेयर करें