Aries horoscope 2024 in Hindi: Love, Career & Money

Aries horoscope 2024 in Hindi: Love, Career & Money

Aries Horoscope 2024 in Hindi की शुरुआत में आपकी राशि का स्वामी मंगल उच्च रहेगा। जिसके प्रभाव से आपका साहस और पराक्रम चरम पर रहेगा। आपका उत्‍साह आपको नए कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। मई 2024 में बृहस्पति का गोचर (Jupiter Transit in Year 2024) आपके लिए बहुत शुभ है। आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी और नए अवसर भी मिलेंगे। 

बृहस्‍पति के इस गोचर के कारण साल का मध्य आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए बेहतर रहेगा, आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा की योजना भी बना सकते हैं। ख़र्चों के साथ आपकी यात्राएँ भी बढ़ेंगी। यदि आपके खिलाफ कोई कोर्ट केस चल रहा है तो इस वर्ष प्रयास करें तो कोर्ट केस से छुटकारा भी मिल सकता है। 

आप और आपका साथी एक-दूसरे के प्रति वफादार रहेंगे और यह साल आपको एक-दूसरे के और करीब आने में मदद करेगा। अगर आप अकेले हैं तो इस साल आपका अकेलापन भी दूर होगा और आपको मनचाहा पार्टनर मिल सकता है।

मेष लव राशिफल 2024, Aries Horoscope 2024 in Hindi

Aries love and relationships 2024 के बारे में बात करें तो प्‍यार के लिहाज से भी ये वर्ष अच्‍छा है। आपका थोड़ा सा प्रयास आपके अकेलेपन को दूर कर देगा। मई तक तो आप अपने साथी के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहेंगे और हम प्रकार से उनके साथ का आनंद लेंगे। लेकिन मई में राहू के गोचर के बाद आपके विचारों में पंख लग जाना स्‍वाभाविक है। इसलिए आप थोड़ा नियंत्रण रखें और कोई भी फैसला आवेश में न करें। 

अगर अपने साथी को धोखा देने के विषय में सोच रहे हैं तो यह समझ लें कि वर्ष के अंत तक ऐसे संबंधों का अंत आर्थिक और सामाजिक हानि के साथ होगा। 

मेष करियर राशिफल 2024, Aries Horoscope 2024 in Hindi

आप साझेदारी के साथ एक नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और उच्च मंगल आपके साहस और जोखिम उठाने की शक्ति को बढ़ाएगा, बृहस्पति आपकी विदेश यात्रा, सौदे और नाम प्रसिद्धि में वृद्धि कर रहा है। राहु का गोचर आपको बाहरी संपर्क प्राप्त करने में मदद करेगा। 

इस वर्ष मई के बाद आपकी पदोन्नति भी हो सकती है और यदि आप स्थानांतरण चाहते हैं तो वह इच्छा भी इस वर्ष पूरी होगी। यह साल नौकरीपेशा लोगों के लिए नए अवसर लेकर आ रहा है और आपको मनचाही जगह पर नौकरी के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी मिलेगी। किसी की बातों में ना आएं और भ्रम से बचने का प्रयास करें। कार्यक्षेत्र में राजनीति के प्रति सचेत रहें। यदि आपका कोई चलता हुआ काम पिछले कुछ समय से रुका हुआ है तो इस साल किसी मित्र की मदद से आप दोबारा वह काम शुरू कर सकते हैं।

मेष आर्थिक राशिफल 2024, Aries Horoscope 2024 in Hindi

इस वर्ष बचत करना चाहते हैं तो निवेश करें। यह निवेश शेयर बाजार में, संपति या सोने की खरीद करके की जाए तो ज्‍यादा अच्‍छे रिटर्न मिलेंगे। राहु 12वें भाव में गोचर कर रहा है जिस कारण से इस वर्ष विदेश यात्रा की संभावना भी है किन्‍तु उसमें खर्च कुछ ज्‍यादा ही होगा। 

शेयर बाजार में लंबी अवधि के निवेश के लिए भी यह साल अच्छा रहेगा। 6 जून से 9 अक्टूबर तक आपको अच्‍छे आर्थिक लाभ होने की संभावना है। यदि इस वर्ष आपको अपने घर या व्यवसाय के लिए वित्त की आवश्यकता है तो आपके पिता या आपके बड़े भाई आपकी मदद करेंगे। इस वर्ष आप दान-पुण्य में रुचि लेंगे।

मेष स्वास्थ्य राशिफल 2024, Aries Horoscope 2024 in Hindi

वर्ष की शुरूआत में ही गुरू का शुभ गोचर आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत अच्‍छा है। अगर अपने स्‍वास्‍थ्‍य में थोड़ा सा भी ध्‍यान देंगे तो पुरानी बीमारियों से भी बाहर आ जाएंगे। अगर आपके सामने कोई समस्या आती है तो उसका समाधान भी पहले ही मिल जाएगा इसलिए चिंता न करें। 

आपके लिए सलाह है कि आप सैर, योग और ध्‍यान के लिए भी समय निकालें। साल के मध्‍य में राहू का गोचर मानसिक तनाव की स्थिति ला सकता है लेकिन यदि आप खुद को व्‍यस्‍त रखें या मानसिक आनंद के लिए पर्यटन करें तो यह साल बहुत ही मधुरता से बीतेगा। 

मेष राशि के लिए वर्ष 2024 के उपाय:  Remedies for Aries Horoscope 2024 in Hindi

राहू के उपाय करेंगे तो यह वर्ष परिवार, पैसा और प्‍यार तीनो ही मामले में बहुत अच्‍छा बीतेगा। एक आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करें। साथ ही ध्‍यान करें और जीवन को उचित आदर्शों के साथ जीने का संकल्‍प करें।

Aries Horoscope 2024 in Hindi विडियो देखें

अन्‍य राशिफल

कौन कौन से जातक मेष राशि के होते हैं?

वेदिक ज्‍योतिष के अनुसार मेष राशि के जातक वो हैं जिनका नाम “चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ” से शुरू होता है। मेष राशि का स्वामी “मंगल ग्रह” को कहते हैं।

मेष राशि का राशि रत्‍न कौन सा होता है।

मेष राशि का स्‍वामी ग्रह मेष होता है इस कारण से इस राशि के जातकों का राशि रत्‍न ‘मूंगा’ होता है।

मेष राशि के लिए साल 2024 में सबसे अच्‍छे दिन कौन से है।

मई 2024 में बृहस्पति का गोचर (Jupiter Transit in Year 2024) आपके लिए बहुत शुभ है। आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी और नए अवसर भी मिलेंगे।