Horoscope

Kark Rashi Varshik Rashifal 2024 Love Career & Business Horoscope

कर्क राशि वार्षिक राशिफल 2024, Kark Rashi Varshik Rashifal 2024, Varshik Rashifal 2024, वार्षिक राशिफल 2024

आने वाला वर्ष 2024 कर्क राशि के लिए बहुत उत्‍साह से भरा रहने वाला है। तो अगर आप कर्क राशि के है तो बाहें खोलकर आने वाले साल के स्‍वागत के लिए तैयार हो जाए। अगर आप स्‍वयं का व्‍यापार आदि करने की सोच रखते हैं तो साल 2024 इसकी शुरूआत करने के लिए सबसे बेहतर समय है। वैसे कोई भी नया काम जो आप करना चाहते हैं उसकी शुरूआत अगर साल के पहले तीन माह के भीतर कर ली जाए तो वह आपको अवश्‍य सफलता देने वाला सिद्ध होगा। साहित्‍य में काम कर रहे लोगों के लिए भी यह वर्ष प्रसिद्धि प्राप्‍त करने का है। 

काम और करियर में सफलता आठवें घर में विराजमान शनि के कारण है। आपको बस इस बात का ध्‍यान रखना है कि किसी के हक का पैसा अपने पास न रखें। शनि देव की यह स्‍थ‍िति आपको राजनीति में भी उच्‍च पदों पर ले जा सकती है। इसके अलावा 9वें घर में राहु आपको रोमांचक यात्रा में जाने के लिए प्रेरित करेगा। आप के अंदर जिज्ञासा का स्‍तर ऐसा होगा कि आप नए और अज्ञात क्षेत्रों की खोज में भी निकल सकते हैं। 

साल 2024 प्‍यार और रिश्‍तों के लिए भी बहुत सुंदर वर्ष साबित होने वाला है। जो अपने जीवन साथी का इंतजार कर रहे हैं उनकी किसी के साथ अचानक हुई एक मुलाकात भी उनका इंतजार खत्‍म कर सकती है। जो पहले से ही संबंध में हैं वो कई सुंदर और रोमांटिक पल अपने साथी के साथ बिताएंगे। 

आइए विस्‍तार से जानते हैं कर्क राशि का वार्षिक राशिफल 2024 

Kark Rashi Varshik Rashifal 2024: करियर

नौकरी हो या व्‍यापार दोनों ही जगह पर साल 2024 अपार संभावनाएं और थोड़ा संघर्ष लेकर आ रहा है। इस समय का लाभ वही उठा सकेंगे जो संघर्ष का सामना पूरे जोश और आत्‍मविश्‍वास से करेंगे। नए बिजनेस या उद्योग को सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श करके शुरू करने की सलाह है। थोड़ा प्रारंभिक संघर्षों का अगर पूरी मेहनत, लगन और विश्‍वास से सामना किया जाए तो नई परियोजनाओं और सौदों से वैश्विक मंच पर आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

मई तक बृहस्पति ग्रह की स्थिति से नई नौकरी के अवसर प्राप्‍त होंगे, जबकि मई के बाद पदोन्नति की संभावनाएं बड़ जाएंगी। कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा। वरिष्ठों से प्रशंसा मिलेगी। कर्क राशि के वो लोग जो सरकारी पदों पर बैठे लोगों के लिए यह वर्ष सपनों के वर्ष के समान है लेकिन ध्‍यान रहे कि कोई भी काम ऐसा न करें कि आपके खिलाफ शिकायत हो सके। यदि शिकायत हुई तो आपको बहुत बदनामी और कार्य में नुकसान सहना पड़ सकता है। 

कुंडली में शनिदेव की स्थिति ऐसी है कि वो आपको आपके कर्म के अनुसार आपको अच्‍छा या बुरा फल देने के लिए तैयार हैं इसलिए साधुता अपनाएं और प्रसन्‍नता से वर्ष व्‍यतीत करें।  

Kark Rashi Varshik Rashifal 2024: आर्थिक स्थिति

वर्ष 2024 में आप खुद पर अत्‍यधिक धन व्‍यय कर सकते हैं इतना ही नहीं सब कुछ अच्‍छा होने के बाद भी केवल अधिक खर्च आपको तनाव दे सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने साथी या किसी समझदार व्‍यक्ति की सलाह पर ही धन का व्‍यय करें। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी बचत लगातार बढ़ती रहे, अपना पैसा निवेश करते समय विशेषज्ञ की सलाह लें। 

इस समय शनिदेव की स्थिति भी आपके खर्चों को नियंत्रित करने के संकेद दे रही है। इसलिए अपने खर्चो को लिखे और खर्च करने से पहले बड़ों की सलाह अवश्‍य लें। आप अपना पैसा शेयर बाजार में भी निवेशित कर सकते हैं। 

बड़ा सामान जैसे कार, घर आदि खरीदने का सोच रहे हैं तो इस वर्ष कमर कस लें अपना ये सपना आप पूरा कर सकते हैं। 

Kark Rashi Varshik Rashifal 2024: स्वास्थ्य

काम-काज की व्‍य‍स्‍तता के कारण आप शरीर के स्‍वास्‍थ्‍य को नजरअंदाज कर देंगे। यही आपकी गलती है इस राशिफल को पढ़ने के बाद ऐसा बिल्‍कुल भी न हो। आप रोजाना एक घंटा अपने आप को दीजिए। कसरत-ध्‍यान और योग करें इससे काम में और ज्‍यादा बढा़तरी होगी और स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहेगा। 

अगर समस्‍याओं की बात करें तो त्‍वचा और दिमाग संबंधी परेशानी हो सकती है। तो सावधान रहे और थोड़ी भी समस्‍या होने पर चिकित्‍सक से परामर्श अवश्‍य कर लें। 

अगर शरीर का ध्‍यान नहीं रखेंगे और बताएं गए उपायों को नजरअंदाज करेंगे तो अगस्‍त के बाद डायबटीज, थायराइड जैसी बीमारियां आपको परेशान करेगी। किसी भी चीज की चिंता न करें और अपना ध्‍यान रखें। पूरे वर्ष अपनी सेहत को सुरक्षित रखने के लिए नियमित व्‍यायाम करें, खाने पीने में संयम रखें और जीवन का भरपूर आनंद लें। 

Kark Rashi Varshik Rashifal 2024: प्रेम राशिफल

प्रेम जीवन, विवाह और रोमांस के लिहाज से ये वर्ष बहुत ही अच्‍छा गुजरने वाला है। कर्क राशि के ऐसे लोग जो जीवन साथी की तलाश में हैं इस वर्ष उनकी तलाश खत्‍म हो सकती है। कर्क राश‍ि के वो लोग प्रेम जीवन में हैं उनके लिए भी समय अनुकूल है रोमांस और प्‍यार से भरे कई सुंदर क्षण उनको मिलेंगे। इसके अलावा यदि आप अपने रिश्‍ते को विवाह के बंधन में बांधना चाह रहें हैं तो प्रयास करें आपको सफलता प्राप्‍त होगी। 

ध्‍यान रखें कि अपने साथी की भावनाओं का ध्‍यान रखें उन पर संदेह और किसी प्रकार की जबरदस्‍ती न करें। अन्‍यथा आपको रिश्‍ते से हाथ धोना पड़ सकता है। 

Kark Rashi Varshik Rashifal 2024 के उपाय:

इस वर्ष शनि देव विशेष स्‍थान में उपस्थित होकर पूरी कुंडली का नियंत्रण किए हैं तो आपको दुसरों का ध्‍यान रखना है और जीवन के उच्‍च स्‍तर का ध्‍यान रखना है। संभव हो तो शनिवार को रात में शमि के पौधे के नीचे सरसों या तिल के तेल का दिया जलाएं। 

जिनके विवाह में अड़चनें आ रही थी वह दिसंबर 2023 की शाम को ऊं बृं बृहस्‍प‍तये नम: का जप करें और हल्‍दी की गांढ को किसी पीले कपड़े में बाधकर अपने हाथ में बांध लें या गले में पहन लें। इससे विवाह में आ रही अड़चने दूर होंगी और इसी वर्ष आप विवाह के बंधन में बंधेंगे। 

बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए योग और ध्‍यान बहुत जरूरी है। चंद्रमा का रत्‍न गोदंती को सबसे छोटी अंगूली में धारण करें। 

Kark Rashi Varshik Rashifal 2024

अन्‍य राशिफल

कौन कौन से जातक कर्क राशि के होते हैं?

वेदिक ज्‍योतिष के अनुसार कर्क राशि के जातक वो हैं जिनका नाम “ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो” से शुरू होता है। कर्क राशि का स्वामी “चंद्रमा” को कहते हैं।

कर्क राशि का राशि रत्‍न कौन सा होता है।

कर्क राशि का स्‍वामी ग्रह चंद्रमा होता है इस कारण से इस राशि के जातकों का राशि रत्‍न ‘मोती’ होता है।

कर्क राशि के लिए साल 2024 में सबसे अच्‍छे दिन कौन से है।

कर्क राशि की ग्रह स्थिति साल 2024 में कुछ ऐसी है कि इन के लिए संपूर्ण वर्ष शुभफल देने वाला है। किन्‍तु ये ऐसा काम करेंगे जिससे शनिदेव रुष्‍ट हों तो इनके लिए स्थिति खराब हो सकती है।

ABblog

Recent Posts

9 दुर्गा-9 भोग, जिनसे मिलेगा मनवांछित फल

Navdurga II Navratri II 9 Swaroop II 9 Bhog II नवरात्री में मां के 9…

2 days ago

Navratri 2023, शारदीय नवरात्री के बारे में संपूर्ण जानकारी

Navratri 2023 II Shardiya Navratri II Ghat Sthapna II नवरात्री 2023।। शारदीय नवरात्री।। तिथी और…

3 days ago

ऐसे होते हैं Mithun Rashi Lover

Mithun Rashi Love II Mithun Rashi Lover II Gemini Lover II मिथुन राशि के प्रेमी।।…

4 days ago

ऐसे होते हैं Vrishabh Rashi Lover

Vrishabh Rashi Love II Vrishabh Rashi Lover II वृषभ राशि के प्रेमी ।। वृषभ राशि…

5 days ago

ऐसे होते हैं Mesh Rashi Lovers

Mesh Rashi Lovers II मेष राशि प्‍यार।। मेष राशि पसंद ।। मेष राशि नापसंद ।।…

6 days ago

धनतेरस: धन, समृद्धि और स्‍वास्‍थ्‍य का प्रतीक

धनतेरस 2023।। Dhanteras 2023 II धनतेरस मान्‍यताएं।। धनतेरस पूजा का फल।। धनतेरस से जुड़ी कहानियां।।…

1 week ago