बच्चों के लिए बुधवार है बहुत खास दिन, ऐसा उपाय जिनसे आपका बच्चा बनेगा टॉपर
इसकी शुरुआत एक कहानी से करें तो अच्छा होगा। भगवान गणेश और कार्तिकेय को किसी बात में बहस करता देख भगवान शिव ने कहा की आप दोनों को बहस नही करनी चाहिए। आप एक काम कीजिए कि अपने अपने वहाँ पर विराजमान होकर इस संसार का एक चक्कर लगाइए। जो पहले आ जाएगा वही जीत जाएगा।
बस इतना सुन कार्तिकेय अपने वाहन मोर पर सवार हुए और चल दिए संसार के चक्कर लगा कर ख़ुद को बड़ा साबित करने। लेकिन गणपति जिनकी सवारी मूषक है वो अपनी तेज़ बुद्धी के लिए प्रसिध है उन्होंने अपने माता-पिता अर्थात शिव पार्वती के चक्कर लगाने शुरू किए और चक्कर लगा कर रुक गए।
इस पर भगवान शिव ने पूछा ये क्या गणपति? फिर भगवान गणेश ने जो कहा उस बात से उन्हें प्रथम पूजनीय होने का वरदान मिल गया। उन्होंने शिव जी को उत्तर दिया कि हे पिता श्री! आप और माता ही मेरा संसार हैं और मैंने अपने संसार के चक्कर लगा लिए। इस उत्तर को सुन भगवान शिव इतना प्रसन्न हुए की गणेश भगवान को प्रथम पूजनीय होने का आशीर्वाद दे डाला।
इस प्रकार भगवान गणेश को बुद्धी दाता कहा जाने लगा और बुद्धी के ग्रह बुध से जोड़कर उनको देखा जाने लगा। ऐसे व्यक्ति जो बुध ग्रह के शुभ फल ना मिलने के कारण प्रभावशाली नही हैं, जो अच्छा सोच नही पाते, अच्छे निर्णय नही ले पाते, जिनकी योजनाएँ सफल नही हो पातीं, लोगों के सामने अपनी बात रखने से डरते हैं वो अगर बुधवार को भगवान गणेश की पूजा करें तो इससे बुध ग्रह बलशाली होगा और मानसिक क्षमता बढ़ेगी।
तीव्र बुद्धि के लिए भगवान गणेश की आराधना बुधवार को सुबह की जाए। आप स्नान आदि करके साफ़ वस्त्र धारण करें। हरे पत्तों और कनेर के पुष्प के साथ भगवान गणेश की पूजा करें और तीव्र बुद्धि के लिए प्रार्थना करें। 4 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से भी बच्चों में मेधा का विकास होता है। धारण करवाने से पहले अगर रुद्राक्ष को भगवान गणेश को समर्पित किया जाए और फिर प्रसाद स्वरूप बच्चे के गले में धारण करवाया जाए तो इसके बहुत अच्छे फल मिलते हैं।
विघ्नहर्ता श्री गणेश की पूजा करने की सलाह क़र्ज़ से मुक्ति के लिए दी जाती है। सामान्य रूप से पूजा के लिए तैयार हों और गणपति को आक का पत्ता अर्पित करके ॐ विनायकाय नमः का जप करें। इससे आर्थिक स्थिति सुधरेगी और क़र्ज़ मुक्ति के मार्ग भी बनेंगे। आप भगवान गणेश का क़र्ज़ मुक्ति स्त्रोत भी पढ़ सकते हैं जिससे क़र्ज़ मुक्ति के योग जल्द से जल्द मिलेंगे।
व्यापार में उन्नति के लिए मंदिर में माँ लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें और ये सुनिश्चित करें की प्रत्येक सुबह और शाम को दीपक जलाया जाए। अपने व्यापार और काम की उन्नति के लिए भगवान गणेश और माँ लक्ष्मी से प्रार्थना करें और रात की रानी (परिजात) के फूलों को अर्पित करें। शुभ फल जल्द ही प्राप्त होंगे।
महाराष्ट्र में भगवान गणेश की पूजा गणेश चतुर्थी के दिन बड़ी धूम धाम से होती है। वहाँ गणपति के बड़े बड़े पंडाल लगाए जाते हैं और व्यापार तथा फ़िल्म जगत की बड़ी बड़ी हस्तियाँ गणपति को शीश नवाने आती है।