वक्री बुध का गोचर ।। Vakri Budh II Budh Transit 2024 II बुध का गोचर ।। बुध का कुंभ राशि में गोचर ।। बुध के गोचर का 12 राशियों पर प्रभाव ।।
24 जनवरी 2024 को साल की शुरूआत में ही बुध ग्रह वक्री हो रहे हैं। वक्री होकर यह कुंभ राशि में गोचर करेंगे। कुंभ राशि में बुध 10 फरवरी 2024 तक रहेंगे और इस दौरान यह सभी राशि के जातकों को प्रभावित करेंगे।
बुध का वक्री होना आपकी सोच में सीधा प्रभाव करेगा। आप अपने फैसले जल्दबाजी में लेंगे। धैर्य कम होगा और क्रोध बहुत जल्दी आएगा। संयम रखें और ध्यान करें।
बुध का वक्री होकर कुंभ राशि में जाना आपको स्वार्थी बना देगा। आप केवल अपने बारे में सोचेंगे और किसी भी परिवर्तन को लेकर नकारात्मक होंगे। हाथ में सफेद धागा बांधें और क्रोध पर नियंत्रण रखें।
बुध का वक्री होना आपकी बुद्धि को भी वक्री बना देगा। आप जरूरत से ज्यादा सोचने लगेंगे। लोगों पर शक करेंगे और घबराहट में रहेंगे। आपकी घबराहट आपसे कई गलतियां करवाएगी। शिव जी का ध्यान करें।
कर्क राशि के जातकों को बुध ग्रह का वक्री गोचर शांत करने वाला होगा। ये अपने बारे में विचार करेंगे और अधिक भावनात्मक बनेंगे। इनकी संवेदनशीलता भी अपने चरम पर होगी। बाएं हाथ में लाल रंग का धागा धारण करें।
यह गोचर सिंह राशि वालों को अधिक स्वार्थी बनाएंगा। यह आश्चर्यजनक रूप से खुद को विवादों और उलझनों से दूर रखने का प्रयत्न करेंगे। किसी बात के लिए इनको राजी करना मुश्किल होगा। शिव जी को जल दें।
राशि स्वामी का वक्री गोचर इन्हें हर बात में टोका टाकी करने के लिए प्रेरित करेगा। ये ज्यादा आलोचना करेंगे और मेहनत से ज्यादा नतीजे पर ध्यान देंगे। दूसरों से कम बात करें तो झगड़ों से बचे रहेंगे।
बुध का वक्री गोचर तुला राशि वालों को भावनाओं से भर देगा। हमेशा दुविधा में रहेंगे और निर्णय लेने में खुद को अक्षम महसूस करेंगे। महत्वपूर्ण कार्य को एक माह के लिए टाल दें तो अच्छा होगा। सुबह उठ कर हनुमान चालिसा पढ़ें।
आप किसको क्या कह दें ये आपको खुद नहीं पता होगा। इस समय आपके मन में क्या चल रहा है इसका अंदाजा आपको खुद नहीं होगा। घबराहट से दूर रहे और कोई भी महत्वपूर्ण कार्य न करें।
बुध के वक्री गोचर से आप अधीर होंगे। सारे काम और निर्णय जल्दबाजी में ही करेंगे। अगर लोगों के समझाए नहीं समझे तो इस छोटे से गोचर में आप अपना काफी नुकसान कर बैठेंगे। सफेद धागा हाथ में बांधें।
इस राशि के लिए यह गोचर सकारात्मक है। आप अधिक व्यवहार कुशल होंगे और क्रिएटिव भी होंगे। नए विचारों और नए लक्ष्यों के लिए काम की शुरूआत भी हो सकती है।
क्रिएटिविटी में गजब की उन्नति होगी। काम को करने के नए और सुगम मार्ग खोजेंगे और पहले से भी ज्यादा व्यवहार कुशल बनेंगे। नए काम को लेकर उत्साहित रहेंगे।
बुध का वक्री गोचर आपको भावनात्मक रुप से प्रभावित करेगा आप पहले से अधिक संवेदनशील होंगे। मित्रों से बहस हो सकती है तो संभव हो तो एक माह के लिए अपने ऊपर संयम रखें।
इसके अलावा बुध का कुंभ राशि में वक्री गोचर सभी राशि के जातकों को सामान्य रुप से प्रभावित करेंगा। इन सामान्य प्रभावों में सबसे पहला तो फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का खराब होना या सही से न काम करना है।
इसके अलावा सभी राशि के जातक इस दौरान अपनी बातों को दूसरों को समझाने में असहज महसूस करेंगे। इतना ही नहीं कहीं आने जाने की योजनाओं पर भी विराम लग सकता है।
बुध बुद्धि का कारक है तो वक्री होने पर या तो आप कुछ भी सोचने में असमर्थ महसूस करेंगे या फिर दिमाग में इतने ख्याल आएंगे की आपको सोने भी नहीं देंगे।
बुध का वक्री गोचर पूरी दुनिया को प्रभावित करता है यह ग्रह हमारी पृथ्वी के इतना पास है कि इसका प्रभाव हम सब को महसूस भी होता है। लेकिन सावधान रहें और ध्यान से अपनी दिनचर्या से जुड़े काम करें और राशि अनुसार प्रभावों में जो उपाय बताएं हैं उन्हें करें तो समय आराम से बीत जाएगा।
अगर आपकी राशि मिथुन और कन्या है और आप राशि रत्न धारण करना चाहते हैं तो Original लैब से प्रमाणित और सबसे कम दाम पर ‘पन्ना’ रत्न प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।
Navdurga II Navratri II 9 Swaroop II 9 Bhog II नवरात्री में मां के 9…
Navratri 2023 II Shardiya Navratri II Ghat Sthapna II नवरात्री 2023।। शारदीय नवरात्री।। तिथी और…
Mithun Rashi Love II Mithun Rashi Lover II Gemini Lover II मिथुन राशि के प्रेमी।।…
Vrishabh Rashi Love II Vrishabh Rashi Lover II वृषभ राशि के प्रेमी ।। वृषभ राशि…
Mesh Rashi Lovers II मेष राशि प्यार।। मेष राशि पसंद ।। मेष राशि नापसंद ।।…
धनतेरस 2023।। Dhanteras 2023 II धनतेरस मान्यताएं।। धनतेरस पूजा का फल।। धनतेरस से जुड़ी कहानियां।।…