Pitru Dosh, ऐसा दोष जो जातक को हमेशा सुख, शांति से दूर करता है

Pitru Dosh, ऐसा दोष जो जातक को हमेशा सुख, शांति से दूर करता है 

Pitru Dosh II Kya Hota hai Pitru Doash II Kundali me Pitru dosh II पितृ दोष ।। पितृदोष के लक्षण।। पितृदोष के उपाय।।

Pitru Dosh का प्रभाव ऐसा होता है कि अगर वह किसी को लग गया हो तो ऐसा व्‍यक्ति कभी भी उन्‍नति के पथ पर आगे नहीं बढ़ सकता। तमाम मेहनत के बाद भी उसको मन चाहा फल नहीं मिलता। संतान पक्ष से परेशानी रहती है और जीवन कष्‍ट और संघर्ष में व्‍यतीत होता है। आइए जानते हैं Pitru Dosh के विषय में संपूर्ण जानकारी जो सभी के लिए आवश्‍यक है: 

कैसे चिंहित होता है Pitru Dosh 

आपके जीवन की परेशानियां Pitru Dosh के कारण है इसको समझने के दो तरीके हैं। पहला आपकी कुंडली का अध्‍ययन और दूसरा जीवन में आ रही परेशानियों के संकेत को समझकर। सबसे पहले समझ लेते हैं कुंडली के क्‍या संकेत हैं Pitru Dosh के 

  • सूर्य, राहु और शनि ग्रह एक साथ या एक दूसरे की दृष्टि में हों।
  • सूर्य, राहु और शनि ग्रह किसी भी भाव में युति में हों।
  • सूर्य और राहु ग्रह किसी भी भाव में स्थित हों और उस भाव पर शनि की दृष्टि हो।

आपकी कुंडली में यदि इनमें से कोई भी स्थिति बनती है तो आप Pitru Dosh से पीडित हैं। 

Pitru Paksha 2023

इसके अलावा आपके जीवन में विपत्तियां आ रही हैं यदि वो निम्‍न हैं 

  • परिवार में बार-बार मृत्यु या दुर्घटना होना
  • परिवार में बार बार लोगों का बीमार होना और बीमारी का जल्‍दी सही न होना
  • परिवार में असामान्‍य या अनचाहे बच्चे का जन्म होना
  • बच्चों द्वारा अपमान करना व अनुचित व्‍यवहार करना 
  • परिवार का न बढ़ पाना और गर्भ धारण में परेशानी
  • परिवार में शुभ कार्यों में अड़चने और रुकावट विवाह आदि मे विघ्‍न 
  • घर के मुखिया या बच्‍चों का बुरी आदतों में पड़ जाना 
  • परिवार में हमेशा झगड़ा या कलह होना। 

जीवन में ये लक्षण Pitru Dosh का संकेत हैं यदि आपको भी ऐसी ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो जल्‍द से जल्‍द पितृदोष से मुक्ति के उपाय करें। 

Pitru Dosh के कारण

पितृ दोष के होने के कई कारण हो सकते हैं। इनमें से कुछ कारण निम्नलिखित हैं:

  • पूर्वजों का अधूरा श्राद्ध या तर्पण
  • पूर्वजों की इच्छाओं का पूरा न होना
  • पूर्वजों की हत्या या अपमान
  • पूर्वजों के द्वारा किए गए पापकर्म

Pitru Dosh उपाय 

पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए कई तरह के उपाय किए जा सकते हैं। इनमें से कुछ उपाय निम्नलिखित हैं:

Pitru Dosh निवारण पूजा 

नाराज पितृों को प्रसन्‍न करने के लिए उनके नाम की पूजा करवाना एक सरल व प्रभावी उपाय है। यह पूजा किसी अनुभवी कर्मकांडी पंडित से करवाएं तो अच्‍छा रहता है। इस पूजा में पितरों को प्रसन्न करने के लिए विशेष मंत्रों का जाप और विधि-विधान से पूजा की जाती है।

श्राद्ध और तर्पण 

वर्ष में एक बार 15 दिन में लिए पितृ पक्ष का समय आता है। यह समय होता है जब हम श्राद्ध और तर्पण करके पितृों के मोक्ष की कामना कर उन्‍हें प्रसन्‍न कर सकते हैं। इस समय अच्‍छा भोजन बना कर पितृ को भेंट करने से, सदाचारी बनकर जरूरतमंद लोगों की सेवा करने से पितृ बहुत जल्‍द प्रसन्‍न होते हैं और संपन्‍ता का आशीर्वाद देते हैं।

पितृपक्ष 2023 के विषय में अधिक जानकारी चाहिए तो यहां क्लिक करें।

पीपल की पूजा

पीपल के पेड़ को भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है। पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए पीपल के पेड़ की पूजा करना बहुत ही लाभकारी होता है। शनिवार और गुरूवार को पीपल के नीचे दीप जलाने से शारीरिक कष्‍ट और मानसिक व्‍याधियां दूर होती हैं और घर में शांति बनी रहती है। 

सेवाभाव 

हमारा व्‍यवहार ही पितृों को प्रसन्‍न करने का सबसे सटीक उपाय है। क्षमता के अनुसार गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करना। ब्राह्मणों की सेवा करना, उन्‍हें स्‍वादिष्‍ट भोजन कराना Pitru Dosh से मुक्ति का अच्‍छा उपाय है। 

नोट: अगर आपको लगता है कि आपकी कुंडली में Pitru Dosh है या नही तो किसी अच्‍छे ज्‍योति‍षी से आप अपनी कुंडली दिखवाएं। अथवा हमारे संस्‍थान में 9118877495 पर बात करें। 

जितना जल्‍दी हो सके Pitru Dosh के उपाय करें और इसके प्रभावों से मुक्ति प्राप्‍त करें। 

इस बात का भी ध्‍यान रखें कि अगर Pitru Dosh से मुक्ति पाने के लिए कोई उपाय कर रहे हैं तो उसे नियमित रूप से श्रृद्धापूर्वक करें। छोटे से उपाय से ही पितृ प्रसन्‍न होंगे और आपके जीवन से सभी बाधाएं दूर होंगी और आपको सुख-समृद्धि प्राप्‍त होगी।

Pitru Dosh से संबंधित प्रश्‍न

पितृदोष क्‍या होता है।

अगर किसी कारण से हमारे पितृ अर्थात पूर्वज की आत्‍मा को शांति नहीं मिलती या वो हमसे किसी बात से रुष्‍ट हो जाते हैं तो हमारे जीवन में कठिनाई आती है। इसी को पितृदोष कहा जाता है।

पितृदोष का पता कैसे चलता है।

व्‍यक्ति की कुंडली में सूर्य, राहू और शनि में अगर किसी भी प्रकार का संबंध है तो आपकी कुंडली पितृदोष से ग्रसित कहलाती है।

पितृदोष का क्‍या प्रभाव होता है।

ऐसा कष्‍ट जिससे पूरा परिवार दुखी हो पितृदोष के कष्‍ट होते हैं। जैसे किसी के विवाह में अडचन आना, संतान पक्ष से दुखी होना, परिवार में आपसी कलह आदि पितृदोष के लक्षण हैं।

पितृदोष से मुक्ति कैसे मिलती है।

पितृों का पिंड दान और तर्पण सबसे अच्‍छा तरीका है। अच्‍छा आचरण और पूर्वजों के प्रति श्रृद्धा भाव भी बहुत जरूरी है।

राशि अनुसार धारण करें राशि रत्‍न। प्राप्‍त करने के लिए यहां क्लिक करें।