Astrology Debt : कर्ज के कारण और अचूक उपाय

Astrology Debt : कर्ज के कारण और अचूक उपाय 

Astrology debt II Debt remedies by zodiac sign II Astrological remedies to avoid debt II Remedies for debt relief II Mantra for debt relief in astrology II ज्‍योतिष में कर्ज के कारण ।। कर्ज मुक्ति के उपाय ।।

कर्ज का जाल दम घोट देता है। इसका दर्द केवल वही जान सकता है जो इस जाल में फंसा है। कर्ज लेना किसी बुरे सपने जैसा होता है। यह व्‍यक्ति को गुलाम बना देता है। 

शास्‍त्रों में भी कहा गया है कि ‘पराधीन सपनेहुं सुख नाही’ अर्थात जो पराधीन या दूसरों के अधीन है उसे सपने में भी सुख का एहसास नहीं होता। फिर पराधीनता चाहे शरीर की हो या आर्थिक परा‍धीनता हो।

इसलिए ज्‍योतिष शास्‍त्र में कर्ज अर्थात ऋण पर विचार किया जाता है और इससे बाहर आने के उपाय भी ज्‍योतिष में उपलब्‍ध है और यह बहुत कारगर भी होते हैं। आइए इस पर विचार करें 

Astrology Debt: कुंडली के संकेत

  1. अगर किसी की कुंडली में छठें स्‍थान में अगर लग्‍न स्‍वामी या दशमेश आ कर विराजमान हों तो ऐसे जातकों को कर्ज से दूर रहना चाहिए क्‍योंकि ऐसे लोगों से कर्ज आसानी से उतरता भी नहीं है। 
  2. धनेश अर्थात धन भाव का स्‍वामी अर्थात द्वि‍तीय भाव का स्‍वामी अगर अस्‍त हो या निर्बल हो तो भी जातक कर्ज से परेशान रहता है। अगर इस भाव में छठें स्‍थान का स्‍वामी आकर बैठ जाए तो ऐसा जातक जीवन भर कर्ज से मु‍क्‍त नहीं हो पाता। 
  3. ग्‍यारवां भाव कुंडली में लाभ का स्‍थान होता है। लेकिन जब ग्‍यारवें व बारहवें भाव के स्‍वामी एक साथ ही भाव में युति करके बैठे हों तथा इन पर छठे भाव के स्‍वामी की दृष्‍टि‍ या युति हो तो इस व्‍यक्तियों को भी कर्ज की परेशानी होती है। ऐसी स्थिति में देखा गया है कि व्‍यक्ति पैतृक संपति बेचकर कर्ज चुकाता है। 
  4. अगर छठे भाव का स्‍वामी मित्र होकर केंद्र में हो तथा धन भाव का स्‍वामी मजबूत स्थिति में हो तो ऐसे व्‍यक्ति कर्ज लेते रहते हैं और चुकाते रहते हैं। 
  5. अगर कुंडली में लग्‍न स्‍वामी, धन भाव के स्‍वामी और चतुर्थ भाव के स्‍वामी की दशा आने वाली हो तो ऐसे समय में भी कर्ज लेने की स्‍थिति बनती है। ये कर्ज उन्‍नति कारक होते हैं व्‍यक्ति इन पैसों से जो भी करता है उन्‍हें सफलता मिलती है और कर्ज से आसानी से मुक्ति मिल जाती है। 
  6. इसके उलट अगर छठें भाव के स्‍वामी या व्‍यय भाव के स्‍वामी की दशा आने वाली हो तो व्‍यक्ति को सावधान हो जाना चाहिए और किसी भी कारण से कर्ज नहीं लेना चाहिए। ऐसे कर्ज फल नहीं देते हैं इस अवस्‍था में व्‍यक्ति को अपनी मेहनत में भरोसा रखना चाहिए। 
  7. मेष, तुला, मिथुन व धनु लग्‍न के जातकों को किसी लालच या झांसे में आकर कभी कोई ऋण नहीं लेना चाहिए। ये धोखा हो इसकी संभावनाएं बहुत प्रबल होती हैं।

Astrology Debt: ऋण मुक्ति के उपाय

  1. “ॐ ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नमः” इस मंत्र का एक माला जप प्रत्‍येक दिन किसी शिवलिंग के समक्ष करें। इससे ऋण मुक्ति के मार्ग बनते हैं। 
  2. श्री-सूक्‍त के मंत्रों को जप करें ओर मंत्रों के साथ देशी घी की आहुती दें। यह एक सिद्ध उपाय है जो आपकेा किसी भी तरह के कर्ज से मुक्ति दे देगा। 
  3. कर्ज मुक्ति के लिए हनुमान जी की पूजा भी बहुत प्रभावशाली मानी गई है। शनिवार के दिन और मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक भी लगाएं। तिलक के लिए सिंदूर हनुमान जी के बाएं पैर से मांगे। बजरंगबाण का पाठ करें कर्ज मुक्ति अवश्‍य होगी। 
  4. पीपल के पेड़ के नीचे प्रत्‍येक दिन शाम को दीपक जालाएं और ऋणहर्ता गणेश स्‍तोत्र का पाठ करें। जल्‍द ही कर्ज मुक्ति के मार्ग दिखाई देंगे। 
  5. जन्‍म कुंडली में धनेष की स्थिति पर विचार किया जाए और उसे बल देने के लिए जो भी संभव उपाय हो उन्‍हें किया जाए। धनेष को जितना बल मिलेगा व्‍यक्ति उतना ही धनवान और सफल बनेगा। 
  6. गाय को नित्‍य भोजन कराएं। घर की पहली रोटी में गुड डालकर गाय को खाने के लिए दें। इस उपाय से कर्ज मुक्ति होगी और घर में संम्‍पन्‍नता आएगी। 
  7. किसी निर्जल स्‍थल पर प्‍याऊ लगाएं। प्‍यासे को पानी पिलाएं तथा इस स्‍थान को हमेशा स्‍वच्‍छ रखें शुभ फल मिलेगा।

वार्षिक राशिफल 2024 : Yearly Horoscope 2024

राशि अनुसार कर्ज मुक्ति के उपाय 

ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियां होती हैं, और प्रत्येक राशि का एक स्वामी ग्रह होता है। ज्योतिषियों का मानना ​​है कि राशि के अनुसार किए गए उपाय अधिक प्रभावी होते हैं। कर्ज मुक्ति के लिए भी कुछ राशि अनुसार उपाय बताए गए हैं।

Astrology Debt: मेष राशि

  • उपाय: मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें लाल सिंदूर अर्पित करें। हनुमान चालिसा अथवा बजरंग बाण का पाठ प्रत्‍येक दिन करें।
  • मंत्र: ॐ हनुमते नमः

Astrology Debt: वृष राशि

  • उपाय: शुक्रवार को मां लक्ष्‍मी की पूजा करें और उन्हें सफेद फूल अर्पित करें। साथ ही एक माला ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप करें।
  • मंत्र: ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री महालक्ष्म्यै नमः

Astrology Debt: मिथुन राशि

  • उपाय: बुधवार को भगवान श्री गणेश की पूजा करें। इसके लिए दूब (दूर्वा), पान के पत्‍ते व मोदक अर्पित करें। 
  • मंत्र: ॐ सिन्दूर-वर्णं द्वि-भुजं गणेशं लम्बोदरं पद्म-दले निविष्टम्। ब्रह्मादि-देवैः परि-सेव्यमानं सिद्धैर्युतं तं प्रणामि देवम्।।

Astrology Debt: कर्क राशि

  • उपाय: सोमवार को शिवलिंग का अभिषेक करें। साथ ही, ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें।
  • मंत्र: ॐ नमः शिवाय

Astrology Debt: सिंह राशि

  • उपाय: रविवार को सूर्य देव की पूजा करें। सूर्य देव को प्रात: काल लाल रोली अथवा केसर डालकर जल अर्पित करें। साथ ही, ॐ सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें।
  • मंत्र: ॐ सूर्याय नमः

Astrology Debt: कन्या राशि

  • उपाय: बुधवार को भगवान श्री गणेश की पूजा करें। इसके लिए दूब (दूर्वा), पान के पत्‍ते व मोदक अर्पित करें। 
  • मंत्र: ॐ सिन्दूर-वर्णं द्वि-भुजं गणेशं लम्बोदरं पद्म-दले निविष्टम्। ब्रह्मादि-देवैः परि-सेव्यमानं सिद्धैर्युतं तं प्रणामि देवम्।।

Astrology Debt: तुला राशि

  • उपाय: शुक्रवार को मां लक्ष्‍मी की पूजा करें और उन्हें सफेद फूल अर्पित करें। साथ ही एक माला ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप करें।
  • मंत्र: ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री महालक्ष्म्यै नमः

Astrology Debt: वृश्चिक राशि

  • उपाय: मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें लाल सिंदूर अर्पित करें। हनुमान चालिसा अथवा बजरंग बाण का पाठ प्रत्‍येक दिन करें।
  • मंत्र: ॐ हनुमते नमः

Astrology Debt: धनु राशि

  • उपाय: गुरुवार को बृहस्पति ग्रह की पूजा करें। इसके लिए, पीले फूल, मिठाई और फल अर्पित करें। साथ ही, ॐ बृं बृहस्पतये नमः मंत्र का जाप करें।
  • मंत्र: ॐ बृं बृहस्पतये नमः

Astrology Debt: मकर राशि

  • उपाय: शनिवार को शनि देव की पूजा करें। काले तिल और तिल अथवा सरसों के तेल का दीपक जलाएं। घर के बाहर पीपल के पेड़ की पूजा करें। साथ ही, एक माला काले मनकों की माला में ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करें।
  • मंत्र: ॐ शं शनैश्चराय नमः

Astrology Debt: कुंभ राशि

  • उपाय: शनिवार को शनि देव की पूजा करें। काले तिल और तिल अथवा सरसों के तेल का दीपक जलाएं। घर के बाहर पीपल के पेड़ की पूजा करें। साथ ही, एक माला काले मनकों की माला में ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करें।
  • मंत्र: ॐ शं शनैश्चराय नमः

Astrology Debt: मीन राशि

  • उपाय: गुरुवार को बृहस्पति ग्रह की पूजा करें। इसके लिए, पीले फूल, मिठाई और फल अर्पित करें। साथ ही, ॐ बृं बृहस्पतये नमः मंत्र का जाप करें।
  • मंत्र: ॐ बृं बृहस्पतये नमः

इन उपायों के अलावा, कुछ अन्य उपाय भी हैं जो Astrology Debt अर्थात कर्ज मुक्ति में मदद कर सकते हैं। जैसे:

  • नियमित रूप से मंदिर जाएं और पूजा-पाठ करें।
  • सदाचारी और धर्मपरायण जीवन जीएं।
  • कर्ज लेने से पहले सोच-समझकर लें। 
RashiRashi Ratna के लिए यहां क्लिक करें।Rashi Rudraksha के लिए यहां क्लिक करें।
मेष– चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आराशि रत्‍न मूंगाराशि रुद्राक्ष 3 मुखी 
वृष– ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वोराशि रत्‍न ओपलराशि रुद्राक्ष 6 मुखी 
मिथुन– का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हराशि रत्‍न पन्‍ना राशि रुद्राक्ष 4 मुखी 
कर्क– ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डोराशि रत्‍न मोतीराशि रुद्राक्ष 2 मुखी
सिंह– मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टेराशि रत्‍न माणिक राशि रुद्राक्ष 1 मुखी 
कन्या– ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पोराशि रत्‍न पन्‍ना राशि रुद्राक्ष 4 मुखी 
तुला– रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, तेराशि रत्‍न ओपलराशि रुद्राक्ष 6 मुखी 
वृश्चिक– तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यूराशि रत्‍न मूंगाराशि रुद्राक्ष 3 मुखी 
धनु– ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भेराशि रत्‍न पुखराज राशि रुद्राक्ष 5 मुखी 
मकर– भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गीराशि रत्‍न नीलम राशि रुद्राक्ष 7 मुखी 
कुंभ– गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दाराशि रत्‍न नीलम राशि रुद्राक्ष 7 मुखी 
मीन– दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चीराशि रत्‍न पुखराज राशि रुद्राक्ष 5 मुखी 

क्‍या ज्‍योतिषीय उपायों से कर्ज मुक्ति संभव है।

जी हां। कर्ज मुक्ति के लिए बताए गए ज्‍योतिषीय उपायों से कर्ज मुक्ति संभव होती है। लेकिन व्‍यक्ति कर्म से विमुख न हो। कर्म प्रबल हों तो ज्‍योतिषीय उपाय किसी भी समस्‍या से मुक्ति के मार्ग बना देते हैं।

कर्ज मुक्ति के लिए सबसे अचूक उपाय कौन सा होता है।

मंगलवार के दिन हनुमान जी की स्‍तुति और मंगल ग्रह से संबंधित वस्‍तुओं का दान करना सबसे प्रभावशाली उपाय माना जाता है। इसके बाद भगवान गणेश की स्‍तुति कर्ज मुक्ति के लिए दूसरी सबसे प्रभावशाली पूजा है।

मेरा कर्ज कभी खत्‍म क्‍यों नहीं होता।

ज्‍योतिष के अनुसार अगर धन भाव, चतुर्थ भाव और भाग्‍य स्‍थान के स्‍वामी का संबंध छठे भाव से या भाव स्‍वामी से हो तथा इस भाव का स्‍वामी ज्‍यादा बली हो तो कर्ज कभी खत्‍म नहीं होता।