सबसे ज़्यादा धारण किया जाने वाला रत्न है पन्ना, जानते हैं क्यूँ

सबसे ज़्यादा धारण किया जाने वाला रत्न है पन्ना, जानते हैं क्यूँ

पन्ना बुध ग्रह का रत्न है। ये बुद्धि का कारक होता है और जिसका बुध ग्रह अच्छा प्रभाव देता है वो हर कार्य में कुशल होता है, बोलने में बात करके अपने काम निकाल लेने में, ख़ुद को प्रेज़ेंट करने में इनको महारथ हांसिल होती है। ये जो काम भी अपने कंधे पर लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते है। इनकी ख़ास बात होती है कि ये किसी दूसरे की तुलना में काम जल्दी करते हैं और बेहतर करते हैं।

जिसका बुध अच्छा हो वो फ़ैसले बहुत सटीक लेता है। इनके निर्णय भविष्य की योजनाओं में बहुत लाभ देने वाले होते हैं। 

कौन धारण करे पन्ना: 

बुध ग्रह का रत्न पन्ना एक बहुत ही शुभफल देने वाला रत्न है। इसलिए अगर आप व्यापार कर रहे हैं और आपके निर्णय सही नही हो पा रहे हैं तो आपको पन्ना ज़रूर धारण करना चाहिए। अगर आप इंवेस्टर्स या ख़रीदार के सामने प्रभावशाली तरीक़े से अपनी बात नही रख पाते हैं आपके संपर्क अच्छे नही हैं तो आपको पन्ना रत्न धारण करना चाहिए। 

वृष, मिथुन, कन्या, तुला और मकर लग्न की कुंडली में बुध शुभफल देने की स्थिति में रहता है तो इन जातकों को बुध के शुभ प्रभाव के लिए पन्ना रत्न धारण करना चाहिए। 

ऊपर दिए गए लग्न कुंडली में अगर बुध की अवस्था सही ना हो तो भी पन्ना रत्न धारण करना शुभफल देने वाला होता है। 

अगर किसी जातक की कुंडली में बुध उच्च का हो या भद्र-पुरुष योग बना रहा हो तो भी पन्ना धारण करना विशेष शुभ फल देता है। 

ऐसे लोग जो शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, पढ़ाई-लिखाई से समबंधित कार्य में हैं, लेखक हैं, कला और प्रदर्शन के क्षेत्र में अच्छा कर रहे हैं या करना चाहते हैं, व्यापार कर रहे हैं और अपने काम को योजनाबद्ध तरीक़े से आगे बढ़ाना चाहते हैं, मीडिया में हैं, कम्प्यूटर से समबंधित कार्य करते हैं, स्पीकर हैं या प्रदर्शन का कार्य है और मार्केटिंग का काम है तो आपको पन्ना रत्न ज़रूर धारण करना चाहिए। 

मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, वक़ील, अध्यापक और व्यापारी के लिए भी ये रत्न विशेष लाभकारी होता है। 

पन्ना विद्यार्थियों और बुज़ुर्गों के लिए बहुत ही लाभकारी रत्न होता है जिनको आपनी याददाश्त में सुधार की आवश्यकता होती है। ये एकाग्रता हो भी बढ़ाता है। 

कैसे धारण करें पन्ना: 

पन्ना मुख्य रत्न है और इसका प्रभाव बहुत ही जल्दी समझ में आ जाता है। ये कम से कम 4 रत्ती का होना चाहिए। इसे सबसे छोटी अंगुली में धारण करते हैं लेकिन कभी कभी विशेष परिस्थितीयों ये इसे अनामिका अंगुली में भी पहना जाता है। इसको धारण करने का शुभ दिन बुधवार होता है। इसके अलावा इसे बुध ग्रह के नक्षत्र में शुक्रवार, रविवार के दिन धारण करना भी शुभ होता है। 

शानदार पन्ना बहुत ही ज़्यादा क़ीमत का आता है इसलिए इसके उपरत्न भी धारण किए जाते हैं। इनमे सबसे अच्छा रत्न पेरिडोट (Peridot) है, ये काम से काम 6 रत्ती का धारण किया जाए तो बहुत ही सुंदर प्रभाव देता है। इसके अलावा अक्वामरीन भी पन्ना का एक बेहतर विकल्प है। इसे भी कम से कम 6 रत्ती वज़न का धारण करना चाहिए। 

सावधानियाँ: 

बुध शुभ ग्रह है और कभी भी कोई परेशानी नही देता है। इसलिए इसे कोई भी धारण कर सकता है लेकिन कोशिश करें की मूँगा और पुखराज के साथ इसे धारण ना किया जाए।

मेष और वृश्चिक लगना वाले जातकों को भी पन्ना रत्न नही धारण करना चाहिए क्यूँकि इसका प्रभाव आपकी यौन शक्ति को कम कर देता है। 

अगर आप इस रत्न को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमसे 9118877495 पर संपर्क कर सकते हैं।