धन संचय, नज़र दोष और अन्य बाधाओं से लहसुनिया देता है सुरक्षा

धन संचय, नज़र दोष और अन्य बाधाओं से लहसुनिया देता है सुरक्षा 

केतु ग्रह का रत्न लहसुनिया बहुत ही प्रभावशाली रत्न है और ये धन को आकर्षित करता है. इसके अलावा नजरदोष, प्रेत बाधा और शत्रु भय को भी ये रत्न दूर करता है. उच्च गुणवत्ता वाला लहसुनिया बहुत ही सुन्दर दिखता है साथ ही इसका प्रभाव भी बहुत जल्दी होता है.

कौन धारण करे: 

धन आ रहा हो लेकिन बचत नहीं हो पा रही हो तो इस रत्न को धारण करना बहुत लाभकारी होता है. इसके अलावा अगर आपको प्रेत-भूत बाधा का भय होता है तो भी आपके लिए ये रत्न बहुत प्रभावशाली होता है. 

ऐसे वयक्ति जो मिल, कारखानों, गैस, बारूद, रसायन, नशीले पदार्थ, गलत तरीके से सामान का आवागमन, जादू और होम्योपैथी से सम्बंधित काम करते हैं तो भी ये रत्न धारण करना आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है. 

इसे वो जातक भी धारण कर सकता है जिनके बच्चे परेशानी में हों या बीमार हों. 

केतु की महा-दशा और अन्तर्दशा में इसे ज़रूर धारण करें और जानवरों की सेवा करें तो ये आपको आंनदित जीवन प्रदान करता है.

सावधानियां: 

लहसुनियां रत्न तीव्र प्रभाव वाला रत्न है जो अपने अंदर काफी ऊर्जा संरक्षित रखे हुए हैं इसलिए अगर आप सर दर्द, बुखार या ह्रदय से सम्बंधित रोगों से जूझ रहे हैं तो आपको ये रत्न नहीं धारण करना चाहिए. 

गोमेद की तरह ही इसे भी माणिक, मूंगा, मोती और पुखराज के साथ धारण नहीं करना चाहिए.

कैसे धारण करें लहसुनियाँ :

लहसुनियां रत्न केतु ग्रह का रत्न है, कम से कम 5 रत्ती का लहसुनियां चांदी या अष्टधातु में जड़वाकर उलटे हाथ की सबसे मध्यमा अंगुली में धारण किया जाता है. इसके अलावा कुंडली में जो ग्रह केतु को प्रभावित करता हूँ उससे सम्बंधित अंगुली में भी इसे धारण कर सकते हैं. 

दिन या तो शनिवार के दिन या फिर सम्बंधित ग्रह के दिन में धारण किया जाता है. 

अगर आप अभिमंत्रित लहसुनिया प्राप्त करना चाहते हैं तो 9118877495 पर संपर्क करें।