8 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से मिलता है राहु का शुभ फल

8 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से मिलता है राहु का शुभ फल

इस रुद्राक्ष के स्वामी श्री गणेश भगवान होते हैं और अधिदेव बटुक भैरव हैं. ग्रहों में इसे राहु ग्रह का नियंत्रक माना गया है. आठ मुखी रुद्राक्ष नेपाल और इंडोनेशिया से आता है. नेपाली रुद्राक्ष ज़्यादा बेहतर माना जाता है इसलिए ये महंगा भी होता है.

ज्योतिष और 8 मुखी रुद्राक्ष 

वैदिक ज्योतिष में आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने की सलाह तब दी जाती है जब किसी जातक की कुंडली में राहु ग्रह के शुभ फल न मिल रहे हों, राहु पर पाप ग्रह की छाया हो और वो पाप ग्रह के प्रभाव में जातक को परेशान कर रहा हो पथ भ्रष्ट हो. 

काम काज में वृद्धि रिद्धि-सिद्धि के लिए भी इस रुद्राक्ष को धारण करने की सलाह दी जाती है. 

लाभ:

आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले को दुर्घटनाओं, शत्रुओं, भूत-पिशाच आदि से सुरक्षा होती है.

गणेश भगवन को प्रसन्न करना चाहते हैं तो भी इस रुद्राक्ष को धारण करें या माला में जप करें। 

राहु की शांति के लिए इससे अच्छा दूसरा कोई उपाय नहीं हो सकता। इसे धारण करने मात्रा से राहु के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलती है. 

नशा, जुआं जैसी आदतें भी छुड़वाना चाहते हैं तो वो भी इस रुद्राक्ष को धारण करने से संभव हो सकता है. 

ये लम्बी उम्र, अच्छे स्वस्थ्य तथा समृद्धि के लिए धारण किया जाता है. 

धारण विधि: 

इस रुद्राक्ष को सोमवार के दिन पूजा के बाद सोने चांदी या केवल धागे में विशेष कर काले धागे में धारण करना चाहिए।  इसको धारण करने का मंत्र है ॐ ग्रींग लुम ईंग श्रिंग तथा धारण करने के बाद इस मंत्र को प्रातः काल और अगर सपने बुरे आते हैं और आपको परेशानी होती है तो सोने से पहले एक बार जप कर सोएं।

अगर आप अभिमंत्रित रुद्राक्ष प्राप्त करना चाहते हैं तो 9118877495 पर सम्पर्क करें।