धन, दौलत, और आकर्षण देता है हीरा

धन, दौलत, और आकर्षण देता है हीरा

हीरा अथवा ओपल सफ़ेद और चमकदार रत्न होता है. शुक्र ग्रह के अच्छे प्रभाव के लिए इसे धारण करने की सलाह दी जाती है. ये शुक्र ग्रह के रत्न है. हीरा अगर प्रभाव के लिए धारण किया जाये तो 1 कैरेट शुद्ध हीरा कम से कम सवा लाख रूपए का आएगा इसलिए हीरे के स्थान पर ओपल रत्न धारण करवाया जाता है. दोनों रत्नों के प्रभाव एक जैसे ही हैं इसमें आपकी आकर्षण क्षमता का बढ़ना, धन का निर्बाध आना और जीवन में वैभव का बढ़ना शामिल है.

कौन कौन कर सकता है धारण 

हीरा शुभ ग्रह का रत्न है और ये भी देखा गया है की इसको धारण करने से कोई नुकसान नहीं होता इसलिए इसे कोई भी राशि का व्यक्ति धारण कर सकता है. लेकिन जिनकी कुंडली में शुक्र शुभ भावों का स्वामी हो, वृष,मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुम्भ लग्न की कुंडली है तो भी शुक्र का रत्न हीरा या ओपल धारण करने बहुत लाभ होता है. इस परिस्थिति में अगर शुक्र कमज़ोर भी है तो भी हीरा या ओपल धारण करके शुक्र के शुभ प्रभाव प्राप्त किये जा सकते हैं.

इसके अलावा अगर शुक्र उच्च का हो या मालव्य योग बना रहा हो अमला योग बना रहा हो तो भी शुक्र का रत्न धारण करना चाहिए। 

कुंडली से अलग जो जातक ज्वेलरी, आभूषण, डिज़ाइन, सुंदरता, साजो-सामन की वस्तुएं, खुशबु से जुड़े सामान, महिलाओं से सम्बंधित वस्तुएं, विलासिता की वस्तुएं, जुआं, फिल्म आदि से जुडी चीजों के काम करने वालों को भी शुक्र के रत्न को ज़रूर धारण करना चाहिए. 

यौन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो सामान्य दवाओं के साथ ओपल रत्न को धारण करें इससे आपको बहुत लाभ होगा. 

कैसे करें धारण:

कम से कम 1 कैरेट का हीरा या फिर 5 कैरट का ओपल चांदी या प्लेटिनम या वाइट गोल्ड में धारण करें तो लाभ होगा. इसे शुक्रवार के दिन या शुक्र के नक्षत्र में धारण करना चाहिए। ये रत्न बुधवार के दिन भी धारण किया जाये तो शुभफल देता है.

इसके उपरत्नों में सबसे प्रमुख ओपल है इसके आलावा आप सफ़ेद टोपाज या जरकन भी धारण कर सकते हैं. 

सावधानियाँ: 

अगर आपने हीरा या इसका उपरत्न धारण किया हुआ है तो आपको माणिक, मोती, लाल मूंगा, पुखराज रत्न नहीं धारण करना चाहिए. 

अगर कुंडली में शुक्र 6ठवें, 7 वे और 8 वे भाव के स्वामी होकर नीच राशि में हैं या बुरे ग्रहों से प्रभावित हैं तो आपको हीरा नहीं धारण करना चाहिए. 

बाजार और हीरा, ओपल आदि 

हीरा जो ज्योतिषीय रूप से प्रभावशाली हो ऐसा हीरा कम से कम सवा लाख रूपये का आएगा। आपल की कीमत 600 रु प्रति कैरेट से शुरू होती है और चमक के आधार पर ये 4000 रु प्रति कैरेट कीमत तक उपलब्ध है. सफ़ेद टोपाज 600 रु प्रति कैरेट में सबसे अच्छी शुद्धता और प्रभाव वाला प्राप्त हो जाएगा. 
अगर आप इस रत्न को या इनमे से किसी भी रत्न हो प्राप्त करना चाहते हैं तो आप 9118877495 पर संपर्क करें.