चार मुखी रुद्राक्ष ज्ञान और बुद्धि का प्रतीक

चार मुखी रुद्राक्ष ज्ञान और बुद्धि का प्रतीक

चार मुखी रुद्राक्ष ब्रह्मदेव का स्वरुप माना जाता है इसलिए ये ज्ञान, शांति और ध्यान का करक है ये व्यक्ति की बुद्धि को भी नियंत्रित करता हैं और व्यक्ति को क्रिएटिव बनता है. नए आईडिया और उस पर काम करने की क्षमता देने वाला रुद्राक्ष है 4 मुखी रुद्राक्ष। ग्रहों में चार मुखी रुद्राक्ष को बुध ग्रह से सम्बंधित माना जाता है जो खुद ही बुद्धि का कारक ग्रह है. 

चार मुखी रुद्राक्ष की कीमत की बात करें तो ये बहुत महंगे नहीं होते। इनकी कीमत 600 रु से लेकर 2000 रु तक दानों के आकर और शुद्धता पर निर्भर करती है. 

चार मुखी रुद्राक्ष की ज्योतिषीय मान्यता: 

वैदिक ज्योतिष में रुद्राक्ष को बहुत ही कारगर उपाय बताया गया है. चार मुखी रुद्राक्ष बुध ग्रह से सम्बंधित है और इसलिए बुध ग्रह के शुभ फल के लिए इस रुद्राक्ष को धारण करने की सलाह दी जाती है. बुध अस्त हो नीच राशि में हो या वक्री हो तो इस ग्रह के अच्छे फल के लिए इसे धारण करने की सलाह दी जाती है. 

बुध ग्रह बुद्धि का कारक है और अगर किसी बच्चे की कुंडली में ऐसा योग बन रहा हो की वो बुद्धि से कमज़ोर होगा या कोई व्यक्ति सोचने समझने में कमज़ोर हो तो उसे इस रुद्राक्ष को धारण करने के लिए कहा जाता है. 

इन परिस्थितियों के अतिरिक्त यदि किसी व्यापारी के निर्णय गलत हो रहे हों सोचे अनुसार काम न हो रहा हो और सारी योजनाएं फेल हो रही हों तो भी चार मुखी रुद्राक्ष आपको लाभ देगा। 

चार मुखी रुद्राक्ष के लाभ: 

बुध के शुभ प्रभाव के लिए धारण किया जाने वाला ये रुद्राक्ष आपके बौद्धिक कौशल, सोचने समझने की क्षमता और निर्णय लेने की क्षमता में बहुत उन्नति करता है. 

चार मुखी रुद्राक्ष के साथ 6 मुखी रुद्राक्ष को एक ही धागे में पिरोकर रुद्राक्ष कवच तैयार किया जाता हैं जो बच्चों की शिक्षा के लिए उनके बौद्धिक विकास के लिए अप्रतिम रूप से लाभकारी होता है. 

ये रुद्राक्ष डॉक्टर, इंजिनियर, शोधकर्ता, अध्यापक, ज्योतिषी, प्रकाशक, लेखाकार और विद्यार्थियों आदि के लिए विशेष लाभप्रद होता है. 

प्राकृतिक चिकित्सा में कहा जाता है कि इस रुद्राक्ष को मिटटी के बर्तन में पानी के साथ 24 घंटों के लिए भिगो दें और फिर उस पानी को पिया जाये तो पेट, यूटरस, दिल और ब्लड प्रेशर के लिए लाभकारी होता है. 

चार मुखी रुद्राक्ष धारण करने की विधि: 

इस रुद्राक्ष को बुधवार के दिन सुबह धारण करना शुभ माना जाता है. इसका मंत्र है ॐ ह्रीं नमः है. माँ सरस्वती और ब्रह्मा देव को याद करते हुए उनसे मानसिक शक्ति, तेज़ विचार और मन जैसी तीव्रता का वरदान मांगते हुए धारण करना चाहिए. 

हरी पत्तियां आदि समर्पित करके इसे पुरे विश्वास के साथ धारण करें या कराएं। 

शुद्ध 4 मुखी रुद्राक्ष प्राप्त करने के लिए 9118877495 पर संपर्क कीजिए।