6 मुखी रुद्राक्ष, धन और आकर्षण के लिए

6 मुखी रुद्राक्ष, धन और आकर्षण के लिए

छः मुखी रुद्राक्ष के देवता शिव जी के ज्येष्ठ पुत्र कार्तिकेय हैं. ये धारण को आधिकारिक और प्रबंधन की योग्यता देता है. ये व्यक्ति को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है. ये सामान्य रूप से उपलब्ध होता है इसलिए इसकी कीमत भी 500 रु से 2000 रु के बीच की होती है.

दूसरे रुद्राक्ष की तरह ही ये भी बहुत प्रभावशाली माना गया है और इसको धारण करने से लाभ भी जल्द ही समाझ आने लगता है. 

ज्योतिष और 6 मुखी रुद्राक्ष 

6 mukhi rudraksha
Nepali 6 Mukhi Rudraksha

ज्योतिष में इस रुद्राक्ष को शुक्र से सम्बंधित बताया जाता है. इसलिए कुंडली में जब शुक्र शुभ फल देने की स्थिति में नहीं होता है तो इस रुद्राक्ष को धारण करवाया जाता है. इससे शुक्र ग्रह के शुभ फल प्राप्त होते हैं. 

शुक्र नीच का हो, अस्त हो या वक्री होकर शुभ फल देने की स्थिनी में ना हो तो भी इस रुद्राक्ष को धारण करवाया जाता है. 

इस रुद्राक्ष को धारण करने से रक्त सम्बन्धी परेशनियां, गुप्त रोग, दौरे, बेहोशियन आदि में अच्छा लाभ मिलता है. 

लाभ: 

धन और समृद्धि के लिए इसे धारण किया जाता है. ये जीवन में विलासिता लेकर आते हैं आपके शौक आपसे खर्च करवाते हैं और इसके लिए धन की कभी कमी नहीं होने देता. 

विलासिता के कारण पथ भ्रष्ट होने की सम्भावना रहती है लेकिन यदि शुक्र के प्रभाव के बाद भी व्यक्ति संयमित रहना सीख जाये तो वो बहुत आगे जाता है. 

इसको धारण करने से त्वचा के रोग और गुप्त रोगों में बहुत जल्दी आराम होता है. दवाएं ज़्यादा प्रभावशाली हो जाती हैं. 

फैशन, फिल्म और ग्लेमर से जुड़े काम में सफलता के लिए 6 मुखी बहुत प्रभावशाली है.

महिलाओं से सम्बंधित काम, मेकअप, ड्रेस और फैशन के काम में बहुत लाभ होता है. 

धारण विधि: 

इस रुद्राक्ष को शुक्रवार के दिन सुबह धारण करना चाहिए। इसका मंत्र है ॐ ह्रीं हुम् नमः जिसे धारण करते समय जपने से इसे धारण करने का फल जल्द से जल्द मिलता है. सफ़ेद फूलों जिनमे सुगंध हो इस रुद्राक्ष की पूजा करने और फिर इसे कार्तिकेय भगवान को साक्षी मानकर पूर्ण मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए धारण कर लें. 

अगर 6 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहते हैं तो 9118877495 पर संपर्क करें।